फिल्म 'आशिकी' के एक्टर की ग्लैमरस बेटी हुई थीं ....

मुंबई- म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी' के जरिए लाइमलाइट में आए एक्टर दीपक तिजोरी 55 साल के होने जा रहे हैं। एक्टिंग के साथ उन्होंने प्रोडक्शन और डायरैक्शन में भी हाथ आजमाया है। 
आपको बता दें कि दीपक तिवारी ने अपनी डिजाइनर गर्लफ्रैंड शिवानी तनेजा से शादी की थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं। बेटी समारा लगभग 20 साल की हैं। यह बात बहुत कम लाग जानते है कि समारा13 साल की उम्र में किडनैप हुई थीं। दीपक तिजोरी अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं। न ही वे मीडिया से फैमिली की बातें करते हैं और न ही इवेंट्स में फैमिली संग पहुंचते हैं।

दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था, "कल शाम तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी। लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए।" हालांकि, उनकी बेटी किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकल कर घर आ गई थीं।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE