फ्रांस- में मुस्लिम महिलाओं को बुर्कानी ....
फ्रांस- के उच्चतम न्यायालय ने मुस्लिमों के पक्ष में न्याय करते हुए उन्हें राहत प्रदान की है। फ्रांस के विवादस्पद बुर्कानी प्रतिबंध पर उच्चतम न्यायलय ने न्याय करते हुए कहा कि पूरी बॉडी को ढकने वाला स्वीमिंग सूट यानि बुर्खानी पहनने पर लगी रोक कानुनी रूप से गलत है। अदालत ने वीलनव लूबे शहर में बुर्कीनी पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है।अदालत ने कहा कि विलनव लूबे में बुर्कीनी पर लगी रोक व्यक्तिगत आज़ादी, विचारों की स्वतंत्रता और बेरोक-टोक आने और जाने के अधिकार का गंभीर और साफ तौर पर गैरकानूनी उल्लंघन है। माना जा रहा है कि इसके बाद फ्रांस के करीब तीस शहरों में स्थानीय स्तर पर लगाई गई रोक हटाई जाएगी। लेकिन कॉर्सिका शहर के मेयर ने रोक को जारी रखने की घोषणा की है।
वहीं मुसलमानों का कहना है कि उन्हें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। अदालत ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन को लोगों की स्वतंत्रता पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
0 comments
Write Down Your Responses