लाॅकर- से निकली सोने की ईंट करोड़पति ....
पटना - जिस सहायक इंजीनियर को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपने घेरे में लिया था, उस इंजीनियर के बैंक लाॅकरों से न केवल सोने की ईंट, बल्कि करोडो रूपये भी निकले है। फिलहाल छानबीन चल रही है और इंजीनियर द्वारा किये गये भ्रष्टाचार का सच धीरे-धीरे सामने आ रहा है। पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के सहायक इंजीनियर कामेश्वर प्रसाद सिंह के खिलाफ जांच चल रही है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि कामेश्वर प्रसाद के चारों बैंक लाॅकरों को खोलकर तलाशी ली गई तो सोने की ईंटें तो निकली ही, बड़ी संख्या में सोने चांदी और कीमती हीरे के जेवर भी निकले है। कामेश्वर प्रसाद के बैंक लाॅकरों से करीब एक करोड़ से अधिक नकदी भी मिलने की जानकारी सामने आई है। उसकी पत्नी, बेटे और बहू के नाम पर भी नकदी, जेवर आदि मिले है। सोने की ईंटों की संख्या 2 है और ये करीब एक-एक किलों की है तथा इनका मूल्या करीब साठ लाख से अधिक आंका गया है वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
0 comments
Write Down Your Responses