सलमान- के साथ रिश्ते को लेकर यूलिया ने....

 बॉलीवुड के दबंग खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार सुर्खियों में आने का कारण थोड़ा अलग है। यह तो आप जानते हैं कि सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूरके साथ उनके अफेयर और शादी की खबरें तो लंबे समय से मीडिया में चर्चा में हैं। लेकिन अब यूलिया ने सलमान और अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 


यूलिया ने कहा है कि वह और सलमान सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। एक इंटरव्यू में जब यूलिया से पूछा गया कि क्या आप सलमान खान के साथ रोमैंटिकली इन्वॉल्व्ड हैं तो इस पर यूलिया बोलीं नहीं, मैं और सलमान सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोस्त मतलब दोस्त...। प्यार नहीं। यूलिया ने कहा- हर चीज अपने सही समय पर होती है। न पहले और न बाद में। बाकी सब अटकलें हैं।बता दें कि रोमानियाई मॉडल यूलिया वंतूर सलमान के फ्रेंड्स और फैमिली  के भी काफी क्लोज हैं। यूलिया को कई बार सलमान और उनकी फैमिली के साथ पार्टीज और मूवी स्क्रीनिंग पर देखा जा चुका है। फिलहाल सलमान ने उनकी इस बात का कोई जवाब नहीं दिया। अब देखना यह है कि क्या सलमान और यूलिया की यह दोस्ती शादी के मंडप तक पहुंचती है या नहीं।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE