नई दिल्ली-अमुमन लोग अपनी संपत्ति को बढ़ाने म ही जुटे रहते है तो वहीं दान के नाम पर भी अधिक से अधिक कोई खर्च नहीं करना चाहता। लेकिन एलएनटी समूह के प्रमुख एएम नाईक ने अपनी आधी से अधिक सम्पति को दान करने का निर्णय लिया है। एलएनटी समूह देश ही नहीं विदेशों में भी इंजीनियरिंग कंपनी के रूप में जानी-मानी है। गौरतलब है कि नाईक सितंबर 2017 में कंपनी से सेवा निवृत्त हो रहे है। उनका कहना है कि दान देने की उनकी शुरू से ही इच्छा रही है और वह इसके लिये स्वतंत्र है। वे अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत दान करने वाले है।नाईक ने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि वे गरीब परिवार से रहे है। उनके पिता और दादा के पास पैसे नहीं थे और इसके बाद उन्होंने संघर्ष करते हुये अपना मुकाम बनाया। उनका कहना है कि उन्होंने जो दिन देखे है, वे अन्य न देखे। नाईक के अनुसार उन्होंने दो ऐसी संस्थाओं को शुरू किया है, जो बच्चों की शिक्षा और उनकी प्रतिभा को निखारने के अलावा गरीबों के इलाज का काम करेगी।
एलएनटी प्रमुख-आधी से अधिक संपत्ति ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses