महिला -ने ज्वैलर को घर बुलाया और फिर...

जयपुर -में एक महिला की सरेआम बदमाशी देखने को मिली। महिला ने पहले ज्वैलर से जेवर खरीदे और फिर पैसे देने के बहाने अपने घर ले गई वहां अपने पति और अन्य लोगों की मदद से उसकी हत्या कर दी। वहीं ज्वैलर के शव को आरोपियों ने अपने ही घर में गाड़ दिया। पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर वारदात का खुलासा किया। ज्वैलर अनिल सोनी की निर्माण नगर में पायल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भूरी देवी अपने पति राजेंद्र मीणा के साथ अनिल की दुकान पर आई। यहां उसने जेवर खरीदे। अनिल ने पैसे मांगे तो उसने कहा-घर चलकर ले आओ। चूंकि अनिल महिला को पहले से जानता था, ऐसे में उसने हामी भर ली। महिला और उसके पति के दुकान से निकलने के बाद वह  स्थित महिला के घर चला गया।
अनिल जैसे ही घर पहुंचा राजेंद्र मीणा, उसकी पत्नी भूरी ने तीन अन्य बदमाशों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया। आरोपियों ने अनिल को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी भी दी। घबराए अनिल ने न सिर्फ दुकान की चाबियां दे दीं, तिजोरी के कोड भी बता दिए। शनिवार देर रात आरोपियों ने चुन्नी से अनिल की गला घोंट हत्या कर दी। लाश को गड्ढा खोद कर गाड़ दिया। ऊपर से नमक-पानी का घोल उड़ेल दिया। अनिल से छीनी चाबियों से आरोपियों ने रविवार सुबह पांच बजे निर्माण नगर आकर उसकी दुकान के ताले खोले और सारी ज्वैलरी उड़ा ले गए। उधर, अनिल के लापता होने और दुकान में चोरी के बाद परिजनों ने श्याम नगर थाने में सूचना दी। पड़ोस में ही स्थित अनिल के भाई की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में दुकान चोरी की वारदात भी कैद हो गई थी। वहीं, मोबाइल ट्रेसिंग के बाद पुलिस ने राजेंद्र मीणा, पत्नी भूरी देवी, बेटे सुमित और एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE