रोनाल्डो- के 500 गोल पूरे़

 मैनचेस्टर के दो क्लबों को मिली जीत से चैम्पियंस लीग फुटबाॅल में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा जबकि रीयाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो ने भी व्यक्तिगत रिकाॅर्ड कायम किया।मैनचेस्टर युनाइटेड और सिटी ने क्रमश: वोल्व्सबर्ग और बोरूशिया मोंशेंग्लाबाख को 2.1 से हराया । इससे पहले चेलसी और आर्सनल दोनों को पराजय झेलनी पड़ी।रोनाल्डो ने अपने कॅरियर का 500वां गोल करके रीयाल के लिए सर्वाधिक गोल के राउल गोंजालेस के 323 गोल के रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली। स्पेनिश क्लब ने माल्मो को 2.0 से हराया। सीएसकेए मास्को ने एक अन्य मैच में पीएसवी इंडोवन को 3.2 से शिकस्त दी।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE