भगत सिंह- के परिवार की भी होती थी जासूसी

 नेता जी सुभाष चंद्र बोस के बाद अब शहीद भगत सिंह के पोते स. यादविन्दर सिंह ने शहीद परिवार के बारे चर्चा करते हुए बताया कि नेता जी के परिवार की तरह उनके परिवार की भी जासूसी की जाती थी।
 उन्होंने बताया कि परिवार की जासूसी किए जाने का जिक्र खुद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह ने कई बार किया है। 1983 में कुलबीर सिंह की मौत तक जासूसी की गई। खास बात यह है कि यादवेंद्र सिंह ने यह खुलासा ऐसे समय किया है जब नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिवार की जासूसी का मामला चर्चा में है। यादवेंद्र का खुलासा उस वक्त की कांग्रेस सरकार को एक बार फिर कठघरे में खड़ा करता है।

बुधवार को शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए स. यादविन्दर ने बताया कि खुफिया एजैंसी के अधिकारी स. भगत सिंह के शहीद होने के बाद भी उनके परिवार पर नज़र रखते थे। यादविन्दर ने कहा कि आर. टी. आई. अधीन निकाली गई जानकारी के बाद स. भगत सिंह सहित राजगुरु और सुखदेव को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE