राधे मां -करना चाहती थी आत्‍महत्‍या, डॉली बिंद्रा से थी दुखी

मुंबई- की विवादित धर्मगुरु राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर ने कहा है कि वह खुदकुशी करना चाहती थी। यह बात राधे मां ने एक अंग्रेजी अखबार मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में कही।  राधे मां ने कहा लोग उन्‍हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण मेरी जिंदा रहने की इच्‍छा ही खत्‍म हो गई थी।राधे मां ने इंटरव्यू के दौरान कहा- जब पुलिस का समन मिला तो मैं अवाक रह गई। मुझे हैरानी हुई कि ऐसा क्या गलत कर दिया मैंने। मैंने खुदकुशी करनी चाही। लेकिन मुझे लगा कि ऐसा करना गलत है।

राधे मां ने रोते हुए कहा कि डॉली बिंद्रा ने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है। राधे मां ने कहा कि मैं उसे  अच्छा बनाना चाहती थी। उसने मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उसने मुझे इस हद तक दुखी किया और रुलाया कि मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचने लगी थी। उसने मुझे सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया जो मैं सोच भी नहीं सकती। लोगों ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा किया।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE