राधे मां -करना चाहती थी आत्महत्या, डॉली बिंद्रा से थी दुखी
मुंबई- की विवादित धर्मगुरु राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर ने कहा है कि वह खुदकुशी करना चाहती थी। यह बात राधे मां ने एक अंग्रेजी अखबार मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में कही। राधे मां ने कहा लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण मेरी जिंदा रहने की इच्छा ही खत्म हो गई थी।राधे मां ने इंटरव्यू के दौरान कहा- जब पुलिस का समन मिला तो मैं अवाक रह गई। मुझे हैरानी हुई कि ऐसा क्या गलत कर दिया मैंने। मैंने खुदकुशी करनी चाही। लेकिन मुझे लगा कि ऐसा करना गलत है।
0 comments
Write Down Your Responses