राजस्थान- के राजसमंद में पानी की तलाश में घनी आबादी में घुसे पैंथर को एक नयी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पानी की तलाश में आए इस पैंथर का मुंह एक मटके में फंस गया। कई घंटों से पैंथर सिर में फंसे इस स्टील के मटके के साथ इधर-उधर भटकता रहा। फिलहाल वन विभाग ने एक पिंजरे में बंद किया है। वन विभाग की टीम ने पैंथर को पिंजरे में कैद तो कर लिया है लेकिन अभी तक डॉक्टरों की टीम के नहीं पहुंचने की वजह से पैंथर अभी भी इस बर्तन में फंसा हुआ है। वहीं इलाके के डीएम ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पैंथर को इस बर्तन से बाहर निकाला जाए।घटना राजनगर के सार्दुलखेंड़ा गांव के पास की बताई जा रही है। बुधवार को सुबह आबादी के बीच घूम रहे इस पैंथर को देख कर लोगों में हड़कंप मंच गया। पैंथर का सिर पूरी तरह से मटके में अटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर के रात में ही किसी समय यह मटका अटक गया होगा और तब से पिछले कई घंटों से वह इसी तरह से इधर-उधर भटकता रहा। पुलिस और वन विभाग को मामले की सूचना देने के बाद करीब 4 घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
खूंखार तेंदुआ- मटके में अटका, अब इसे निकाले कौन?
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses