गुजरात- के वडोदरा इलाके में 20 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जतना पार्टी के वडोदरा जिला यूनिट के अध्यक्ष सतीश पटेल द्वारा उस कार्यक्रम में आए गुजरात के प्रसिद्ध सिंगर कीर्तिदान गढ़वी के ऊपर एक बाल्टी के द्वारा नोटों की बरसात कर रहे है. यह फोटो वॉट्सऐप पर वायरल हो गई है. तथा काफी लोगो द्वारा देखी जा रही है. इस कार्यक्रम में मशहूर सिंगर कीर्तिदान गढ़वी मंच पर बैठकर गाना गा रहे हैं की तभी पीछे से सतीश पटेल प्लास्टिक की एक बाल्टी में भरे नोट उन पर डाल देते है. इस मामले में सतीश पटेल ने अपनी सफाई में दोहराया है की इन पैसो को गायों की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गुजरात कॉरपोरेटर्स के बहुत से लोग शामिल हुए थे, इसके साथ साथ भारतीय जतना पार्टी के गुजरात यूनिट के जनरल सेक्रेटरी शब्दशरण ब्रह्मभट्ट भी उपस्थित थे.देखिए इस वीडियो को
सिंगर- को नोटों की बरसात में नहलाया
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses