महिला व उसकी लापता बेटियों का सुराग देने वाले को दस लाख रुपए इनाम

राजस्थान- में झुंझुनूं जिले के नांगल ग्राम से तीन साल पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुई एक महिला और उसकी दो बेटियों के बारे में जानकारी देने पर सीबीआई ने दस लाख रुपए इनाम की घोषणा की है। सीबीआई के उपनिरीक्षक रामपाल ने आज बताया कि 16 मई 2012 को नांगल निवासी संतोष देवी पत्नी ताराचंद बलाई अपनी बेटी सानिया (8) तथा गोलू (4) के साथ मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन तीनों तभी से लापता है। 
उनकी तलाश पहले स्थानीय पुलिस ने की थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।   सीबीआई की टीम ने 15 दिन तक उदयपुरवाटी में डेरा डाल कर जानकारी जुटाई, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली और अब सीबीआई ने उनके बारे में जानकारी देने वाले को दस लाख रूपए इनाम देने की घोषणा की है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE