आगरा- के शाहगंज थाने में तैनात दरोगा की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस महिला संबंधी अपराधों में कितनी संजीदा है। अधिकारी भले ही लाख दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। दरोगा जी गायब लड़की को तलाशने की बजाय उसकी मां से कह रहे हैं कि तुम्हारी बेटी ऐश कर रही है, तुम भी मौज करो और घर जाओ। परेशान होकर महिला ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने शाहगंज पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसकी नाबालिग बेटी रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी न सुनी। दो माह अधिकारियों के पास चक्कर काटने के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अब बेटी को बरामद करने के नाम पर पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है। जब भी दरोगा जी के पास जाती है, उससे एक ही बात दोहरा दी जाती है। महिला से दरोगा जी को इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता है। एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने शाहगंज पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे
दारोगा- ने कहा तुम्हारी बेटी ऐश कर रही है तुम ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses