ऑपरेसन स्माइल- पुलिस ने बरामद किए 90

गाजियाबाद- पुलिस ने ‘ऑपरेसन स्माइल’ के तहत 7 दिनों में 90 बच्चे बरामद किये हैं। इनमें से 56 बच्चों के परिवार का पता चल गया है। अधिकतर बच्चे डॉट फटकार के बाद घर से भाग गए थे। ज्यादातर बच्चे मुंबई से बरामद हुए हैं। बिछड़े बच्चे जब अपने परिजनों से मिले तो गाजियाबाद पुलिस लाइन में सब की आंखें नम हो गयी। दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने पहली जनवरी से लापता बच्चों को उनके परिवार से मिलाने का काम शुरू किया। इसमें पुलिस की 14 टीम बनायीं गयी जिनमें हर टीम में पांच पुलिसवाले थे। इन्होंने 7 तारीख तक 90बच्चे तलाश लिए । अधिकतर बच्चे मुंबई में मिले। ये बच्चे वहां कू ड़ा बीनते फुटपाथ पर सोते मिले।  अधिकतर बच्चे घर में मामूली डॉट फटकार के बाद घर से भाग गए थे। इनमें से ज्यादातर बच्चे निम्न आय वर्ग से हैं। फतेहपुर के रहने वाले राहुल को लेने उसकी मां आई तो रिसीकेश के संदीप को लेने उसकी बहन। पुलिस लाइन में इस बिछड़ों के मिलान के समय सभी की आंखे नम हो गयी। दोनों बच्चों ने बताया कि घर पर हुयी मामूली कहा सुनी पर उन्होंने घर छोड़ दिया था।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE