लव-सैक्स धोखा के बाद दोस्तों को ....
युवक ने पहले की बेइंतहा मोहब्बत, फिर पूरी की हवस और परोस दिया अपने मित्र के सामने। थाना सदर में यह मामला पहुंचा है। पीड़िता का कहना है अब आलम यह है उसका संपर्क पति से हो ही नहीं पा रहा है। परिवार से झगड़ कर लव मैरिज की थी, वह भी धर्म विशेष के युवक के साथ। अब न तो परिवार वाले साथ हैं और न ही पति का कोई पता है। थाना सदर के गुरु गोविंद नगर की रहने वाली रानी थाना सदर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि ईदगाह कटघर के सामने रहने वाले युवक सलमान अब्बासी पुत्र सफी मोहम्मद ने 4 वर्ष पूर्व उससे प्रेम का नाटक रचा। वह उसके जाल में फंस गई। परिवार वालों से झगड़ कर उसने सलमान के साथ विवाह कर लिया। विवाह के बाद सलमान का असली चेहरा सामने आया।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे
0 comments
Write Down Your Responses