लालू- मोदी बताएं आतंकी हमारे घर तक ....

नई दिल्ली- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने पीएम मोदी से सवाल किया कि जंगलराज 2 बोलने वाले लोग पठानकोट हमलों पर खामोश क्‍यों हैं? वे बताएं आतंकी हमारे घर तक कैसे घुसे? लालू यादव ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार बोलती थी कि पाक हमसे आंख नहीं मिलाएगा, तो ये हमारे घर के अंदर कैसे आतंकवादी घुस गया। मोदी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है।  बता दें कि लालू ने अपने संगठन में नई पारी के लिए फिर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। राजद संगठन के अगले कार्यकाल  के लिए फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चुनावी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। लालू का एक बार फिर से राजद अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE