कैटरीना-रणबीर ने कर ली शादी

मुंबई- कैटरीना कैफ मिसेज रणबीर कपूर बन गई हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो एक ऐसी खबर सामने आई है। जी हां, हाल ही में कैट ने whatsapp पर एक ग्रुप बनाया है जिसमें ग्रुप का नाम 'द कपूर' रखा है औऱ वह उस  ग्रुप की एडमिन है। बता दें कि मिस कैफ हाल ही में अपने इन लॉ के साथ देखी गई वह रणबीर कपूर की फैमिली को इम्प्रेस करने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
बात चाहे रणबीर के पिता ऋषि कपूर से हॉस्पिटल में मिलने जाने की हो या फिर उनकी मां नीतू कपूर को डिनर पर ले जाने की। या फिर आने-बहाने रणबीर की बहन रिदिमा से मिलने की। कैटरीना दिल्ली आई थीं तो वह रणबीर की बहन रिदिमा से मिलना भी नहीं भूलीं थी।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE