मुंब-: सुनने में आया है कि ऋतिक रोशन आजकल कई निर्देशकों से मिल रहे हैं। आजकल वह एक्टिंग के साथ साथ प्रोडक्शन में अपने साथ आजमाना जाहते हैं।ऋतिक हाल ही में निशिकांत कामत से मिले थे जो अजय देवगन के साथ मलयालम फिल्म 'दृष्यम' की रीमेक बना रहे हैं। 'ऋतिक नए प्रोजेक्ट साइन करना चाहते हैं लेकिन सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं। अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आती है तो वो उसे को-प्रोड्यूस भी कर सकते हैं।ऋतिक एक-दो दिनों में एआर मुरुगदास से भी मुलाकात कर सकते हैं। कहा, 'फिलहाल उनकी लिस्ट में दो प्रतिष्ठित निर्देशक हैं। आजकल सितारे फिल्म के लाभ में हिस्सेदारी के अलावा इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि फिल्म कैसे बननी चाहिए। इसलिए अगर ऋतिक किसी फिल्म से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो इसमें हैरानी की बात नहीं है।' ऋतिक आजकल आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजो दाड़ो' की शूटिंग कर रहे हैं।
ऋतिक-निर्देशकों के चक्कर क्यों काट रहे हैं
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses