मुंबई- बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण महानायक अमिताभ बच्चन को 'बाबा' बुलाती है। दीपिका पादुकोण इन दिनों अमिमताभ बच्चन के साथ शुजीत सरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पीकू' में काम कर रही है। 'पीकू' में दीपिका ने अमिताभ की बेटी का किरदार निभाया है। इससे पूर्व दीपिका ने अमिताभ के साथ फिल्म 'आरक्षण' में काम किया था। आरक्षण में भी दीपिका ने अमिताभ की बेटी का किरदार निभाया था। अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई है।'पीकू' की शूटिंग के दौरान अमिताभ और दीपिका का रिलेशन काफी अच्छा हो गया था। दीपिका जहां अमिताभ को 'बाबा' बुलाती थी वहीं दीपिका को अमिताभ 'दीपीकू' बुलाते थे। शायद दीपिका को इससे बेहतरीन नाम आबतक किसी ने न दिया हो। दीपिका के बाबा कहने पर सेट पर मौजूद बाकी लोग भी अमिताभ को बाबा कहकर बुलाने लगे। शुजीत सरकार ने कहा़ कि वह काफी खुश हैं कि इतने बेहतरीन ऐक्टर्स उनकी फिल्म का हिस्सा बने। उन्हें शुरू में ही लगा था कि दीपिका से बेहतर इस किरदार को कोई और नहीं निभा सकता। अमित जी की ऑन स्क्रीन बेटी के रोल में वही फिट बैठेंगी।
दीपिका-अमिताभ को 'बाबा' कहकर बुलाती है
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses