बदमाशों ने की महिला से अश्लील हरकत फाड़ डाले कपड़े
हरियाणा के फरीदाबाद में गुडागर्दी का राज छाया हुआ है। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इसका शिकार हुआ होता है। रविवार के दिन फरीदाबाद के सिटी मॉल में फिल्म देखने आएं परिवार के सदस्यों के साथ देर शाम चार दबंग मनचलों ने छेड़छाड़ और मारपीट की। और यहा तक कि बचाने आएं लोगों को भी नहीं बख्शा उनहे भी बुरी तरह से पीट दिया और फरार हो गए।
फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित सिटी मॉल में रविवार शाम अनीश बनर्जी परिवार के साथ डिनर करने आए थे। तभी सफेद स्विफ्ट कार में सवार चार युवक वहां पहुंचे। इन चारों ने आइसक्रीम खा रही पांच साल की एक बच्ची को थप्पड़ जड़ दिया। पिता ने विरोध किया तो उसे भी पकड़कर पीट दिया। एक महिला के साथ अभद्र हरकत की तो उसके पति और दुकानदार ने विरोध किया। चारों ने पहले पति को पीटा और फिर दुकानदार पर भी लात-घूंसे बरसा दिए। मॉल में हंगामा होता देख सिक्योरिटी गाड्र्स ने चारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पिटने के बाद उन्हें हटना पड़ा। मॉल से निकल रहे एक बुजुर्ग के कपड़े भी फाड़ डाले।
उस दौरान पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुचते ही मनचले उनहे चकमा दें कर भाग गए। मॉल के मैनेजर लखविंदर ने बताया कि घटना मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर हुई थी। महिलाओं के साथ अभद्रता, बच्चों और लोगों के साथ मारपीट करते हुए चार लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग रख ली गई है। एसएचओ सेंट्रल ने बताया कि मनचलों की पहचान हो गई है। रात करीब साढ़े नौ बजे हुई मारपीट की वीडियो मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैप्चर तो हुई है, लेकिन गुणवत्ता अच्छी न होने की वजह से मनचलों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। एसएचओ सेंट्रल ने बताया कि मनचलों की पहचान हो गई है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।
0 comments
Write Down Your Responses