राम गोपाल वर्मा - हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई- 'रंगीला' 'कंपनी' और 'भूत' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद रामू ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।निर्देशक ने ट्विटर पर कुछ ही मिनट पहले एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो हैदराबाद पुलिस की कार में बैठे दिख रहे हैं। तस्वीर ने साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे अभी गिरफ्तार किया गया है।'हालांकि न ही उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की वजह बताई है और न ही कोई और जानकारी दी है। लेकिन जिस तरह से रामू ने पुलिस की कार में बैठकर तस्वीर खिंचवाई और ट्विटर पर पोस्ट की, उससे तो यही लगता है कि या तो ये पब्लिसिटी स्टंट है या फिर वो किसी काम से पुलिस के साथ थे।कुछ भी हो रामू, फैंस समझ गए हैं कि आप उनके साथ मजाक कर रहे हैं क्योंकि आपके ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर ट्रेंड शुरू हो गया है, 'नो उल्लू बनाविंग।'

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE