चीनी इंजीनियरों के हैरतअंगेज काम ने किया दुनिया को हैरान

 चीन एक ऐसा देश है जो दुनियाभर में तेजी से विकास और काम करने के लिए प्रसिद्ध है। अगर आपको इस बात पर कोई संदेह है तो चीन के इंजीनियरों का कमाल देख लीजिए, जिन्होंने 57 मंजिला गगनचुंबी इमारत को महज 19 दिन में खड़ा कर दिया है। यह हैरतअंगेज काम हुनान प्रांत में प्रीफैब कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कर दिखाया है।  चांगशा में बनी इस बिल्डिंग की रोजाना तीन मंजिलों का निर्माण किया गया। इमारत बनाने के लिए 15 हजार से ज्यादा ट्रकों में सामान मंगाया गया। इसमें क्वाड्रापल थिक ग्लास का उपयोग किया गया है।

आपको बता दें कि पहले इस इमारत के 220 माले बनाने की तैयारी थी लेकिन पास में ही हवाईअड्डा होने के कारण इसकी ऊंचाई कम कर दी गई। इससे पहले भी चीन के चांगशा में एक 30 मंजिला इमारत 15 दिनों में बनी थी।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE