हड़ताल बनी मुसिबत , देखिए सड़कों पर भटकटते लोग
जालंधर- अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज 10 ट्रेड यूनियन ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई हैं। इसके चलते तमाम सरकारी बैंक, बीमा कंपनियों के दफ्तरों में कामकाज नहीं हो रहा है।
कई जगह पर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी ठप्प है, लोगों को बसों-ऑटो के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं पंजाब के जालंधर बस अड्डे पर किसी भी वाहन को अंदर नहीं आने दिया जा रहा, जिस कारण आम लोगों को गर्मी के मौसम दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि पंजाब रोडवेज़ के मुलाजिमों ने बुधवार सुबह 10 से 2 बजे तक बंद का न्योता दिया है और 2 बजे तक की हड़ताल में 5 लाख रुपए का नुक्सान हो जाएगा और सरकारी रिवेन्यू को 1 करोड़ का घाटा झेलना पड़ेगा। फिलहाल रोडवेज मुलाजिमों ने बस अड्डे के 1 नंबर गेट के बाहर धरना लगाया हुआ है।वीडियो को जरा गौर से देखिए
0 comments
Write Down Your Responses