बेंगलुरु- कहा जाता है कि गूगल के पास हर बात का जवाब है, लेकिन क्या कोई सुसाइड करने के लिए भी गूगल पर सर्ज कर सकता है, ये वाकई में काफी हैरान करने वाला है। जानकारी के मुताबिक, 26 साल की ईशा हांडा ने रविवार शाम शोभा क्लासिक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि ईशा मरने से 48 घंटे पहले गूगल पर सुसाइड करने के तरीके खोज रही थी।कहा जा रहा है कि ईशा ने आत्महत्या के तरीकों के साथ-साथ यह भी सर्च किया था कि आत्महत्या के लिए कितनी ऊंची बिल्डिंग से कूदना सही रहेगा। पहले तो पुलिस इसे हत्या का मामला समझ रही थी, परंतु जिस तरह के सबूत सामने आएं है। उससे तो यही लगता है कि ईशा ने सुसाइड किया है। हालांकि, पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। ईशा मरने से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड और 2 दोस्तों के संपर्क में थी।
सुसाइड की जगह से मिले मोबाइल की जांच से पता चला है कि ईशा ने मरने से पहले 89 बेवसाइटों को चैक किया था। उसके बाद उसने सुसाइड का निश्चय किया। वह एक दिन पहले ऊंची बिल्डिंगों को देखने भी गई थी, जिसके बाद ही उसने शोभा क्लासिक बिल्डिंग को चुना। इस बिल्डिंग को चुनने की वजह शायद ये भी हो सकती है कि यह एक नई बिल्डिंग है और इसमें लोग भी कम ही होंगे, जिस वजह से यहां घुसना आसान था।
Google- पर खोजे मरने के तरीके, फिर किया सुसाइड!
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses