पीएम मोदी- सौर ऊर्जा का उपयोग दुनिया के लिए मिसाल

झारखंड- गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह झारखंड के खूंटी में देश के पहले 180 मेगावाट वाले सोलर संयत्र का उद्घाटन किया। मोदी ने खूंटी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल दुनिया के लिए मिसाल है।झारखंड सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के साथ ही विश्व के मानव कल्याण का संकल्प ले रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज झारखंड में कई इतिहास रचे जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या हमने पैदा की है और इसे जड़ से मिटाना भी हमें ही होगा। समारोह में पीएम मोदी ने कहा, मैं 180 किलोवाट के लिए खूंटी चला आया। लोग सोचते होंगे कि इतने भारी बहुमत से जीतने वाला प्रधानमंत्री इस काम के लिए कोर्ट चला आया।मोदी ने कहा, झारखंड में तो कोयले का भंडार पडा है। ऐसे में जब यहां कोई सोलर एनर्जी से जुडता है, तो यह अनोखी बात है। झारखंड ने विश्व के कल्याण के रास्ते पर चलते हुए सोलर एनर्जी से जुडने का फैसला किया। मैं झारखंड के लोगों को बधाई देता हूं।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सोलर एनर्जी से कोर्ट चलेगा, तो पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही, साथ ही लोगों को न्याय भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी की वजह से भी कोर्ट का काम पेंडिंग पडा रहता है।मोदी की एलईडी बल्ब अपनाने की अपील... मोदी ने झारखंड की जनता से अपील की कि लोग पुराने तरीके के बल्ब की जगह एलईडी बल्ब को अपनाएं, जो कि विज्ञान की नई देन है। उन्होंने कहा कि इससे बिजली की खपत में कमी आएगी और लोगों के बिजली का बिल भी कम होगा।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE