सलमान खान- के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्ट्र सरकार
मुंबई- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के हिट एंड रन केस मामले में हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है।महाराष्ट्र सरकार अब सलमान के बरी होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। फडणवीस सरकार ने कहा कि हम इस मामले को अब सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएंगे। ऐसे में सवाल यह है कि क्या हिट एंड रन केस में फिर सलमान खान फंस जाएंगे।आपको बता दें कि बंबई उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर को सलमान खान को हिट एंड रन केस में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार बंबई उच्च न्यायालय के फैसले की जांच-पडताल के बाद आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय लेगी।न्यायाधीश ए आर. जोशी ने बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए कहा कि अभिनेता को 13 साल पुराने इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए सबूतों के आधार पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता।बंबई उच्च न्यायालय ने हिट एंड रन मामले में सलमान को निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने वाले फैसले और उन्हें सुनाई गई पांच साल की सजा व अन्य सभी आरोपों को भी खारिज कर दिया। आपको बता दें कि सलमान खान पर 1998 में जोधपुर में काले हिरण का अवैध शिकार के मामले में भी मुकदमा चल रहा है।वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
0 comments
Write Down Your Responses