नई दिल्ली- दिल्ली में मंगलवार सुबह एयरपोर्ट के पास बीएसएफ के चार्टर्ड प्लेन में मारे गए जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को श्रद्धांजलि दी है। राजनाथ सिंह ने सफदरजंग एयरपोर्ट पर शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर बीएसएफ के तमाम आला अधिकारी और शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के शहीद जवानों को सफदरजंग एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार, जवानों के शव आज परिजनों को सौंपे जाएंगे।इस दौरान पायलटों के परिवारों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल भी पूछे। शहीद पायलट की पत्नी ने गृह मंत्री से पूछा कि पायलटों की जान कब तक जाती रहेगी? बीएसएफ को पुराना विमान क्यों दिया गया? हालांकि, गृह मंत्री इस दौरान काफी संयत बने रहे और गंभीरता के साथ इन सवालों को सुना।तभी एक सिपाही की बेटी ने राजनाथ सिंह से सवाल किया, हमेशा एक सिपाही का परिवार ही क्यों रोता है? क्यूं सर? क्यूं? ढांढस बढ़ाने आए राजनाथ ने उनके सवालों का कोई जवाब तो नहीं दिया लेकिन वह भी गमगीन दिखे। सवाल पूछने वाली वह लड़की हादसे में मारे गए रविंद्र कुमार की बेटी थी। वह वायु सेना से बीएसएफ में आए थे।गौर हो कि दिल्ली से तकनीशियनों को लेकर रांची जा रहा बीएसएफ का 20 वर्ष पुराना विमान मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप द्वारका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें आग लग गयी, जिससे उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बीएसएफ के तीन अधिकारी शामिल हैं।वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
BSF जवान- की बेटी ने पूछा- सिपाही का परिवार ही क्यों रोता है?
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses