हार्दिक पटेल- के खिलाफ चार्जशीट ....
गुजरात -में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को सूरत की जिला अदालत में राजद्रोह मामले में 370 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी।सरकारी वकील नयन भाई सुखड़वाला ने बताया कि हार्दिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ,115 और 201 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।साथ ही हार्दिक के खिलाफ मिले सुबूतों को भी पेश किया गया है। चार्जशीट के साथ सीडीआर की जांच रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट, सोशल मीडिया के जरिये लोगों को उसकाने आदि की बातचीत का भी रिकार्ड पेश किया गया है। सरकारी वकील के मुताबिक, हर्दिक पटेल के खिलाफ इस चार्जशीट में करीब 140 गवाहों का भी जिक्र है।उल्लेखनीय है कि गुजरात में पाटीदारों को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हार्दिक ने अहमदाबाद में आयोजित महारैली के दौरान 25 अगस्त को तिरंगे का अपमान किया था। इसे लेकर अहमदाबाद पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया था। इसी क्रम में 18 सितंबर को क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में तिरंगे का अपमान किया गया था।इस मामले में भी पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। सूरत पुलिस ने भी हार्दिक पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। हार्दिक पर पाटीदार युवक को पुलिस वालों की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इन मामलों समेत हार्दिक पर राज्य में करीब सवा सौ मामले विभिन्न आरोपों में दर्ज हैं।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे
0 comments
Write Down Your Responses