मोदी -सिगरेट-बीडी पर वार्निग 85 नहीं,60 फीसदी कर दो
नई दिल्ली- तंबाकू-सिगरेट के पैकेट पर कैंसर की चेतावनी वाले चित्रों को लेकर उठे विवाद और मीडिया में भाजपा सांसदौं के बयानों की आलोचना व हितों के टकराव का मुद्दा खडा किए जाने के बाद अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दखल किया है। मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया है कि सिगरेट और बीडी के पैकेटों पर चित्रों वाली चेतावनी को 60 फीसदी तक बढा दिया जाए। मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को आदेश दिए हैं कि वह ऎसे किसी भी व्यक्ति की राय पर अमल न करे जिनके हितों में टकराव का मामला बनता हो।
बता दें, तंबाकू उत्पाद के रैपर पर 85 प्रतिशत हिस्सा चित्रों वाली चेतावनी का करने की अधिसूचना केंद्र सरकार ने जारी कर दी थी। लेकिन विवादों के बाद 1 अप्रैल से लागू होने वाले इस नियम को फिलहाल सरकार ने स्थगित कर दिया है। दरअसल इस फैसले को स्थगित करने की सिफारिश की है संसदीय समिति ने। यह वही कमेटी है जिसके सदस्य इलाहाबाद के बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता भी हैं। श्यामाचरण गुप्ता खुद तंबाकू व्यवसाय से जुडे हैं और बीडी किंग कहलाते हैं। श्याम बीडी के नाम से इनका बडा ब्रांड है जो यूपी समेत देश के कई राज्यों में बेचा जाता है।
0 comments
Write Down Your Responses